हरदोई में दून एक्सप्रेस पलटाने की साजिश:ट्रैक पर रखे लोहे के बोल्ट और पत्थर, लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक

हरदोई में दून एक्सप्रेस को डिरेल करने की कोशिश की गई। रेलवे ट्रैक पर लोहे के नट-बोल्ट और पत्थर रखे गए थे। ट्रेन का इंजन पटरी के ऊपर से जैसे ही गुजरा। लोको पायलट को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। लोको पायलट ने नीचे उतरे तो दो किशोर संदिग्ध दिखे। दोनों को ट्रेन में बैठा लिया गया। ट्रेन को धीमी गति से हरदोई रेलवे स्टेशन पर लाया गया। यहां रेलवे गार्ड ने दोनों किशोरों को आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया गया। 35 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया। 10 से 15 मीटर के अंतराल पर मिले स्पॉट
घटना पिहानी चुंगी रेलवे क्रॉसिंग पर हुई। अधिकारियों ने जब डाउन लाइन के साउथ साइड ट्रैक पर जांच की। यहां 10 से 15 मीटर के अंतराल पर जगह-जगह लाइन पर स्पॉट पाए गए। किलोमीटर संख्या 1177/10-12 के बीच पहुंचे तो लोहे की स्टील बोल्ट का टूटा हुआ छोटा सा टुकड़ा मिला। रेलवे अफसरों ने इसकी सूचना हरदोई स्टेशन पर दी। हरदोई स्टेशन के गैंगमैन हरदोई सफाक खान ने रेल ट्रैक की जांच की। इस दौरान चार स्पॉट पाए गए। रेल अधिकारियों ने स्पॉट पर जोगल प्लेट बनवाईं। हरदोई रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस (13010 ) के लोको पायलट ने इंजन की गहनता से जांच की। 35 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन
पूरे घटनाक्रम के दौरान सुबह 7:31 से लेकर 8:05 तक 35 मिनट तक ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। जांच के बाद ट्रेन को आगे लखनऊ की ओर रवाना किया गया। रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह ने बताया कि इबादुल्लाह (15) पुत्र अयूब, निवासी कनरी, थाना बिलग्राम, जिला हरदोई और अनवारुल (16) पुत्र अब्दुल्ला, निवासी सहौरा, थाना सांडी , जिला हरदोई को ट्रेन को गिरफ्तार किया गया है। दोनों किशोरों को देहात कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर पूछताछ की जा रही है। बरेली में अराजक तत्वों ने रख दिए थे पत्थर बरेली में दो महीने पहले ट्रेन को पलटाने की साजिश की गई थी। किसी अराजकतत्व ने ट्रैक पर पत्थर रख दिया था। ट्रेन के इंजन से पत्थर टकराने से पत्थर के टुकड़े-टुकडे हो गए। रेल पथ के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने थाना नवाबगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह घटना बरेली-पीलीभीत रेलवे लाइन पर हुई थी। कानपुर में रेलवे ट्रैक पर रख दिया था सिलेंडर रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर मिला था दो महीने पहले कानपुर के बर्राजपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर मिला था। मौके से ही जीआरपी को एक धमकी भरा लेटर भी मिला। जीआरपी थाने में फर्रुखाबाद में एफआईआर दर्ज कराई। ट्रेन पलटाने की साजिश की आशंका के चलते इस मामले की जांच के लिए एटीएस समेत अन्य जांच एजेंसियां सक्रिय हो गईं। ATS की एक टीम गुरुवार को जांच पड़ताल करने पहुंची थी। कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की हुई थी साजिश इससे पहले भी इसी रेलवे ट्रैक पर भरा हुआ गैस सिलेंडर और पेट्रोल बम रखकर कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को उड़ाने की साजिश की गई थी। जांच एजेंसियां पुरानी कड़ियों को जोड़कर दोबारा जांच शुरू की है। टीम आसपास के CCTV खंगाल रही है। साथ ही आसपास के लोगों से बात कर उनके बयान दर्ज किए हैं। यह खबर भी पढ़ें… दो टुकड़ों में कटा, 30 मिनट जिंदा रहा: हाथ जोड़कर बोला- बचा लो, बलिया में चलती ट्रेन पर चढ़ते समय गिरा बलिया रेलवे स्टेशन पर एक युवक दो हिस्सों में कट कर अलग हो गया। वह इसके बाद भी बोलता रहा- मुझे बचा लो। वह हाथ जोड़कर लोगों से मदद मांगता रहा। युवक की आधे घंटे बाद मौत हो गई। हादसा शनिवार को ट्रेन पकड़ने के दौरान हुआ। पढ़ें पूरी खबर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *