गिद्धौर|गिद्धौर पंचायत भवन में प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय प्रगतिशील किसान प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ।पंचायत की मुखिया,एटीएम अमरेंद्र सिन्हा,बीटीएम प्रभात कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।प्रशिक्षण में उपस्थित लगभग ढाई दर्जन प्रगतिशील किसान को प्राकृतिक खेती,मिट्टी जांच,किट,कीटनाशक से संबंधित जानकारी दिया।प्रशिक्षण में सुरेश राणा,शशि कुमार सहित कई अन्य किसान उपस्थित थे। भास्कर न्यूज | कोडरमा जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत अनुसेवक दिनेश पर शिक्षकों से अवैध वसूली का आरोप लगा है। इस मामले में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रवीण रंजन ने स्पष्टीकरण मांगा है। विभाग के संयुक्त निदेशक की ओर से जारी पत्र में आरोपों पर बिंदुवार जवाब देने को कहा गया है। मिशन स्कूल रोड, हजारीबाग के अंगद सिंह ने जिला शिक्षा अधीक्षक को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि कार्यालय में कार्यरत अनुसेवक उनके नाम पर बड़ी रकम वसूल रहे हैं। शिक्षकों के पेंशन संबंधी कार्य, इग्नू परीक्षा में शामिल होने की अनुमति पत्र, भविष्य निधि से लोन लेने और प्रतिनियुक्ति से जुड़े मामलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी के नाम पर अवैध राशि मांगी जाती है। शिक्षकों को डराया-धमकाया भी जाता है। आवेदन में कहा गया है कि अनुसेवक खुद को कार्यालय का बड़ा बाबू बताता है। उसका दावा है कि वहां उसी की चलती है। जब तक पैसे नहीं मिलेंगे, तब तक डीएसई कोई काम नहीं करेंगे। उसे किसी अधिकारी का डर नहीं है। आवेदक ने आरोप लगाया कि अनुसेवक जिला शिक्षा अधिकारी की छवि खराब कर रहा है। कुछ दिन पहले दो शिक्षकों से परीक्षा में बैठने की अनुमति पत्र के नाम पर ₹3000 की अवैध वसूली की गई थी।