सांसद और विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालय किया उद्घाटन

भास्कर न्यूज | प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय में शनिवार को चतरा सांसद कालीचरण सिंह एवं विधायक जनार्दन पासवान ने सैकडों कार्यकर्ताओं व समर्थकों की उपस्थिति में विधायक कार्यालय का उद्घाटन किया। इस संबंध में सांसद एवं विधायक ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रखंड कार्यालय में दो कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। इस कार्यालय में महीने में दो दिन सांसद एवं विधायक स्वंय बैठेंगे तथा प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं,समर्थको एवं ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।बाकी शेष दिन सांसद प्रतिनिधी एवं विधायक प्रतिनिधी कार्यालय में बैठेगे।वह दूर दराज से आने वाले लोगो की समस्याओं को लेकर आवेदन लेंगे तथा उनकी समस्या सुनकर को रिपोर्ट करेंगे।आगे बताया कि हमें पूरा विश्वास है कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं और जनसेवा के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे।इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कपिल पासवान, सांसद प्रतिनिधी विनय सिंह, महामंत्री सतेन्द्र पासवान, निर्मल राम, बिनोद यादव, संतोष कुमार सिंह, संजय सिंह, लिप्ता संतोष कुमार, अजीत सिंह, भीम सिंह, गौतम सिंह, रबिन्द्र कुमार राबों, गौतम लाल, रणविजय , मिस्टर दाउद ईमाम, मोहन राम, अशोक यादव, उमेश ठाकुर, प्रमोद साव, मिथलेश ठाकुर,घोरीघाट के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम कुमार ,बच्चु तुरी, गजेन्द्र प्रसाद, नागेन्द्र यादव, नईम ,सुमित, ईश्वरी पासवान समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *