लुधियाना| लुधियाना के पैलेस ऑफ ज्वेलर्स में एक शादी समारोह में पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश वजिंदर जैन को दिव्य ज्ञान का सागर श्री गुरु ग्रंथ साहिब पुस्तक बाबा बंदा सिंह बहादुर इंटरनेशनल फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्ण बावा, डा. तजिन्दर सिंह और पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा ने सत्कार सहित भेंट की। इस समय बावा ने उन्हें बाबा बंदा सिंह बहादुर भवन रकबा में आने का निमंत्रण भी दिया।