राज्य की मौजूदा सरकार में जनता के प्रति जवाबदेही व संवेदना का अभाव : सुदेश

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सरकार में जनता के प्रति जवाबदेही और संवेदना का अभाव स्पष्ट दिख रहा है। विधानसभा में विधायकों द्वारा उठाए जा रहे विषयों के प्रति सरकार के मंत्रियों का रवैया टालमटोल दिखता है। आजसू पार्टी सरकार के बजट की प्रतीक्षा कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी सरकार अपने वादे को लेकर गंभीर है या नहीं। सुदेश महतो शनिवार को हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के जिला प्रभारियों की बैठक में अपनी बातें रख रहे थे। बैठक में संगठन विस्तार की रणनीति बनाई गई। बैठक में ग्राम स्तर तक संगठन को सशक्त बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई, जिसके तहत प्रत्येक गांव में ग्राम कमेटी का गठन किया जाएगा। इस दौरान डॉ. देवशरण भगत, प्रवीण प्रभाकर, राजेंद्र मेहता, निर्मला भगत, पार्वती देवी, दीपक महतो, इस्लाम अंसारी, संजय मेहता आदि ने भी अपनी बातें रखीं। आजसू पार्टी की सदस्यता ली : सुदेश महतो के समक्ष कई बुद्धिजीवियों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। डॉ. रोहित कुमार महतो (बीएचयू), विभोर नागद्वार (बीएचयू), इंजीनियर राकेश टुडू, इंजीनियर कृष्ण मुरारी बेदिया, पवन कुमार, बुलंद बेदिया, मनोज बेदिया समेत कई अन्य आजसू में शामिल हुए। आजसू पार्टी के सम्मेलन में केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो व अन्य नेता।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *