बैठक में सरहुल समेत अन्य विषयों पर चर्चा करते मंच के सदस्य। रांची | जनजाति सुरक्षा मंच ने झारखंड सरकार से अनुरोध किया है कि सरहुल पर्व के लिए विशेष बजट स्वीकृत कर कार्यक्रम को प्रभावी बनाया जाए। 31 मार्च को उपवास, 1 अप्रैल को पूजा व शोभायात्रा और 2 अप्रैल को फूल खोंसी के साथ सरहुल महोत्सव संपन्न होगा। इन तीन दिनों तक राजकीय अवकाश घोषित किया जाए। मंच की शनिवार को आरोग्य भवन स्थित प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें उक्त निर्णय लिए गए। नकुल तिर्की ने बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान बताया गया कि मंच की ओर से होली के बाद पेसा कानून 1996 पर प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। बैठक में संदीप उरांव, हिन्दुवा उरांव, आरती मेघा उरांव, सन्नी उरांव, तुलसी गुप्ता और अन्य थे।