सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र के ग्राम चमरौहा में रविवार शाम 6:30 बजे एक ऑटो अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया। हादसे में ग्राम तितली की रहने वाली कुसुम कली पटेल घायल हो गईं। वह अमिलिया जा रही थीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और घायल महिला को अमिलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात सुरेंद्र के अनुसार, महिला को सिर, नाक और मुंह पर चोटें आईं हैं। डॉक्टर्स की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। ऑटो चालक हादसे के बाद फरार हादसे के बाद ऑटो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। अस्पताल चौकी से अमिलिया पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक ऑटो बहुत तेज गति से चल रहा था। चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस सड़क पर वाहनों की गति सीमित करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।