जादवपुर यूनिवर्सिटी हंगामा मामले में 7 FIR दर्ज, एक गिरफ्तारी:आज SFI प्रदर्शन करेगा; छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री का घेराव किया था

कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर शनिवार को हंगामा हुआ। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) सहित दूसरे स्टूडेंट फ्रंट्स ने यूनिवर्सिटी पहुंचे राज्य शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु का घेराव किया। विवाद बढ़ने के बाद इस मामले में रविवार को कोलकाता पुलिस ने 7 FIR दर्ज की है। साथ ही शिक्षाबंधु ऑफिस में आग लगाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस बीच, SFI ने आज 3 मार्च को प्रदर्शन करने की घोषणा की है। इनका दावा है कि प्रशासन छात्रों की सुरक्षा नहीं कर पाया, इसलिए शिक्षा मंत्री बसु को इस्तीफा देना चाहिए। हालांकि SFI के एक पदाधिकारी ने कहा- यह प्रदर्शन उन बाहरी लोगों के प्रवेश के खिलाफ है, जिन्हें तृणमूल कांग्रेस ने आश्रय दिया। इन्होंने ही 1 मार्च को कैंपस में हिंसा और तोड़फोड़ की। जादवपुर यूनिवर्सिटी हंगामे की तस्वीरें यूनिवर्सिटी में सुरक्षा बढ़ाई गई, हेल्पलाइन नंबर जारी
जादवपुर यूनिवर्सिटी में 3 मार्च से हायर सेकेंडरी एग्जाम भी शुरू होने हैं। ऐसे में किसी भी तरह का हंगामा न हो, इसके लिए कोलकाता पुलिस ने यूनिवर्सिटी की सुरक्षा बढ़ा दी है। सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा- मैं हर कैंडिडेट को आश्वस्त करता हूं कि हमारे पास अच्छे अरेंजमेंट हैं। पुलिस के पास पर्याप्त व्यवस्था है, ताकि कोई रोड ब्लॉकेज न हो। हम पुलिसकर्मियों की आवश्यक तैनातियां करेंगे। उन छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जो सोमवार को परीक्षा देंगे। मैं राजनीतिक दलों से अनुरोध करता हूं कि किसी भी छात्र को नुकसान न पहुंचाए। इधर, SFI ने भी स्पष्ट किया कि 3 मार्च से शुरू होने वाले एग्जाम में बाधा नहीं डालेंगे। बल्कि एग्जाम सेंटर के बाहर छात्रों की सहायता के लिए सपोर्ट कैंप लगाए जाएंगे। पूरा विवाद समझिए बसु बोले- SFI का असली रूप अलोकतांत्रिक और अनियंत्रित है
घटना को लेकर बसु ने कहा, ‘विरोध प्रदर्शन से साफ नजर आया है कि SFI का असली रूप अलोकतांत्रिक और अनियंत्रित है। इन लोगों ने शिक्षण समुदाय के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने कहा- आज जो लोग देश के भगवाकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, जो लोकतंत्र के लिए लड़ने, फासीवाद के खिलाफ लड़ने के बड़े-बड़े दावे कर रहे थे। उन्होंने आज मेरे और शिक्षक समुदाय के सदस्यों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए फासीवादी ताकतों से हाथ मिला लिया। क्योंकि हम उनके दबाव की रणनीति, उनकी धमकाने वाली रणनीति के आगे नहीं झुके। बसु बोले- राम और बाम ने हाथ मिला लिया
बसु ने कहा- राम और वाम ने कॉलेज कैंपस में शांतिपूर्ण माहौल को बाधित करने के लिए हाथ मिलाया। उन्होंने हमारे एक सदस्य के साथ मारपीट की। घटना पर TMC महासचिव कुणाल घोष ने कहा- छात्रों के एक वर्ग ने एक प्रोफेसर प्रदीप्त मुखोपाध्याय के साथ दुर्व्यवहार किया। जिन लोगों ने उनका मजाक उड़ाया, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। सत्तारूढ़ पार्टी के शिष्टाचार को कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए। असभ्य व्यवहार के किसी भी कृत्य से उचित तरीके से निपटा जाना चाहिए। SFI लीडर ने कहा- TMC के लोगों ने हंगामा किया
SFI नेता कौशिकी भट्टाचार्य ने कहा- छात्र बसु से केवल चर्चा करना चाहते थे, उनकी एकमात्र मांग थी कि छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द कराए जाएं। हमने हिंसा का सहारा नहीं लिया। यह TMC के बाहरी लोग थे, जिन्होंने परिसर में अपने कुछ समर्थकों के साथ मिलकर हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया और हमारे खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। घटना के विरोध में TMC नेताओं का प्रदर्शन
जादवपुर विश्वविद्यालय की घटना पर शनिवार रात TMC नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। टीएमसी नेता सायोनी घोष ने हमले की निंदा। उन्होंने कहा- मंत्री बसु की कार की विंडस्क्रीन क्षतिग्रस्त है। इसके पीछे SFI सदस्य जिम्मेदार हैं। कोलकाता से जुड़ी अन्य खबरें… कोलकाता में 3 लाश मिली, नसें कटीं, गर्दन पर घाव: पुलिस बोली- पतियों ने खबर दी, हमें इन्हीं पर शक; बचने के लिए अपना एक्सीडेंट करवाया कोलकाता में 19 फरवरी को एक ही परिवार की 14 साल की लड़की और दो महिलाओं की लाश मिली। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इनकी हत्या की साजिश की आशंका जताई गई है। रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों महिलाओं की नसें कटी हुई थीं और गर्दन पर घाव के गहरे निशान थे। नाबालिग की मौत जहर खाने से हुई थी। पूरी खबर पढ़ें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *