दतिया । उनाव थाना क्षेत्र के ग्राम सेरसा िनवासी 25 वर्षीय महिला घर से गांव जाने की कहकर निकली थी। लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजन ने सभी जगह तलाश किया और जब कहीं पता नहीं चला तो थाने पर पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार ग्राम सेरसा निवासी फरियादी ने बताया कि उसकी 25 वर्षीय पत्नी गत दिवस दोपहर के समय गांव जाने की कहकर गई थी। लेकिन लौटकर नहीं आई। पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है।