हरदा| सारसूद गांव के पेट्रोल पंप के पास नाले के मोड पर लगे डिवाइडर से बाइक टकरा गई। इसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। छीपाबड़ पुलिस ने बताया किल्लोद थाने के कुकढाल निवासी तुलसीराम (30) खिरकिया मंडी में हमाली करता था। वह चारूवा से अपनी दादी के घर दीपगांव जा रहा था। इसी दौरान रविवार सुबह उसकी बाइक सारसूद के पास डिवाइडर से टकरा गई। इसमें उसके सिर में चोट आई। इससे उसकी मौत हो गई। पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।