नर्मदा परिक्रमा पूर्ण कर किया भंडारा

करताना | मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा पूर्ण होने पर भंडारा आयोजित किया। ग्राम गोयत से रामेश्वर जाट, ग्राम गोदागांवकलां से गणेश जाट, हर नारायण जाट सहित 14 लोगों ने 3 महीने 13 दिन में नर्मदा की पैदल परिक्रमा पूर्ण की। इसके बाद भंडारा किया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष करताना सुनील डूडी सहित अनेक ग्रामीण सम्मिलित हुए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *