खंडवा| जेसीआई क्लब ने राज्य स्तरीय सैल्यूट साइलेंट स्टार कार्यक्रम के तहत यातायात पुलिस का सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल बाहेती, अध्यक्ष सुजाता मोरे, डीएसपी यातायात आनंद सोनी, टीआई देवेंद्रसिंह परिहार, सचिव प्रिंस जिंदल, डॉ. मेघा प्रजापति, अनिरुद्ध राजावत, नागेश वालंजकर, ज्योति वालंजकर, मनन सोनी मौजूद थे।