नेवरी से हरमू रोड तक लगे श्री श्याम के जयकारे, भजनों की बही गंगा

श्याम भक्तों का जगह-जगह स्वागत
खाटू धाम की परंपरा के अनुसार 17 किमी की इस अनुपम पदयात्रा में श्याम भक्तों का जगह-जगह रांची के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने विशाल शोभा यात्रा का स्वागत कर सेवा शिविर का आयोजन किया। आयोजन को सफल सफल बनाने में समिति के संयोजक गोपाल मुरारका, हरिशंकर परशुराम पुरिया, ललित कुमार पोद्दार, राजेश ढांढनियां, अशोक लाडिया, रवि चौधरी, संजय परशुरामपुरिया, मनोज खेतान, संजय सर्राफ, प्रवीण सिंघानिया, विष्णु चौधरी, हेमंत जोशी, आनंद चौधरी, प्रदीप अग्रवाल, रोहित अग्रवाल व अन्य ने योगदान दिया। श्री श्याम प्रभु की भव्य झांकी। रांची| श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति ने रविवार को नेवरी के श्री दुर्गा मंदिर से हरमू रोड स्थित खाटू श्याम जी के लिए श्री श्याम ध्वजा निशान पदयात्रा धूमधाम से निकाली। नेवरी के श्री दुर्गा मंदिर में सुबह 8 बजे विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्री श्याम निशान पदयात्रा का शुभारंभ हुआ। 251 निशान धारक महिलाओं व पुरुषों ने पारंपरिक वेशभूषा के साथ श्री श्याम प्रभु का ध्वजा उठाया। शोभायात्रा में झारखंड के प्रसिद्ध ढाक पार्टी शामिल थे। श्री श्याम प्रभु व सिया-राम, लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकियों को देख भक्त भाव-विभोर हो गए। श्याम भक्त बाबा की ध्वजा अपने कंधे पर उठाकर नाचते-झूमते हुए 17 किमी की यात्रा तय की। निशान पदयात्रा श्री दुर्गा मंदिर से होते हुए बूटी मोड़, बरियातू रोड, सर्कुलर रोड, कचहरी रोड, मेन रोड, अपर बाजार भ्रमण करते हुए श्री खाटू श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में ध्वजा निशान अर्पित के साथ समाप्त हुई। पदयात्रा में भजन गायकों द्वारा श्री श्याम बाबा के श्री चरणों में कई भजनों को समर्पित किया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *