वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर सोमवार को झारखंड विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे। यह उनका पहला बजट होगा। वित्त मंत्री सदन में जाने से पहले राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को बजट की पहली कॉपी सौंपेंगे। फिर विधानसभा में प्रश्न काल के बाद दोपहर करीब 12 बजे बजट भाषण शुरू करेंगे। बजट भाषण की समाप्ति के बाद सदन की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी। इस बार 1.44 लाख करोड़ रुपए से अधिक का बजट होने की संभावना है। इसमें करीब 90 हजार करोड़ का कुल योजना बजट हो सकता है। वर्ष 2024-25 में झारखंड का कुल बजट 1,28,900 करोड़ रुपए था। इस बजट में समाज कल्याण, ऊर्जा, गृह और श्रम विभाग द्वारा लोगों को सीधा लाभ देने की योजना पर जोर रहने की संभावना है। मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन, धोती-साड़ी, 200 यूनिट फ्री बिजली जैसी लोगों को सीधा लाभ पहुंचाने वाली कल्याणकारी योजनाओं को पूरा करना इस बजट में सरकार की प्राथमिकता रहेगी। इस बार समाज कल्याण विभाग का योजना बजट सबसे बड़ा हो सकता है। इसका बजट आकार ढाई गुना तक बढ़ने की उम्मीद है। बजट में फिलहाल कोई नया कर लगने की संभावना नहीं है। पहले बजट से 20 गुना बड़ा झारखंड के पहले बजट की तुलना में इस बार 20 गुना बड़ा बजट होने की संभावना है। 2001-02 का पहला बजट 7174 करोड़ रुपए का था। उसके बाद इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि यह बजट पिछले बजट की तरह ही घाटे का होगा।