झारखंड में आदिवासी छात्रों के लिए शुरू होगा ‘मिशन यूपीएससी’, फ्री कोचिंग मिलेगी

झारखंड के आदिवासी छात्रों के लिए कल्याण विभाग ‘मिशन यूपीएससी’ योजना शुरू करेगा। इसके तहत पिछले साल यूपीएससी पीटी क्वालिफाई करने वाले आदिवासी छात्रों को विभाग फ्री कोचिंग कराएगा, ताकि वे बेहतर प्रदर्शन कर सकें। कोचिंग खर्च के लिए उन्हें दो किस्तों में 80 हजार रुपए मिलेंगे। आदिवासी कल्याण आयुक्त इस योजना के अनुपालन, क्रियान्वयन और अनुश्रवण के नोडल अधिकारी होंगे। उनकी अध्यक्षता में गठित समिति 20 से 36 वर्ष के आदिवासी युवाओं का चयन करेगी। विभागीय मंत्री चमरा लिंडा ने इसके लिए शीघ्र विज्ञापन जारी करने का निर्देश दिया है। मेरिट लिस्ट के निर्धारण में सबसे पहले यूपीएससी सिविल सेवा का साक्षात्कार देने वाले आवेदकों को रखा जाएगा। शेष पेज 6 पर ये बच्चे भी प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे चयन कमेटी में ये होंगे… एक बार ही सहायता ऐसे बनेगी मेरिट लिस्ट… आवेदकों की योग्यता… पिछले साल यूपीएससी व जेपीएससी मुख्य परीक्षा में भाग ले चुके छात्रों के लिए कल्याण विभाग शुरू कर रही बड़ी योजना… ये पात्र नहीं … ऐसे आवेदक जो किसी भी सरकारी सेवा में कार्यरत हैं, वे इस योजना के पात्र नहीं होंगे। इस विषय को लेकर निर्धारित प्रपत्र में घोषणा करना अनिवार्य होगा। वह सब कुछ जो आपको जानना जरूरी है… हर साल 100 छात्रों को मिलेगा मिशन यूपीएससी योजना का लाभ अभी पीटी निकालने वाले एससी-एसटी छात्रों को मिलते हैं 1 लाख कल्याण विभाग की एक योजना के तहत यूपीएससी का पीटी निकालने वाले एसटी और एससी छात्रों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए एक लाख रुपए मिलते हैं। मिशन यूपीएससी इस योजना से अलग है। इस योजना में सिर्फ एसटी बच्चों को लाभ मिलेगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *