पुरानी लक्कड़ मंडी की श्री गौरी शंकर सेवा दल की ओर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में रविवार को बाबा भोलेनाथ जी की बारात निकाली। सेवा दल के प्रधान बंटी अग्रवाल की अध्यक्षता में बाद दोपहर 12 बजे शिव मंदिर लक्कड़ मंडी से निकाली बारात में कई भक्तजन शामिल हुए। बैंड-बाजे के साथ निकाली बारात में पूर्व उपमुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी, विधायक डॉ. कुंवर विजय प्रताप सिंह, कांग्रेसी नेता जुगल किशोर शर्मा, शेरावाली गेट से गुरु भगत मोहन लाल विशेष रूप से शामिल हुए। सेवा दल के सभी सदस्यों ने मिलकर बाबा भोलेनाथ की सेहरा बंदी की और महिलाओँ ने गौरां मां का सुंदर शृंगार किया। बारात शिव मंदिर से चल कर कई इलाकों से होते लक्कड़ मंडी में पहुंची। यहां महिलाओं ने बाबा भोले नाथ की सालियां बनकर रीबन कटवाया और शगुन लिया। वहीं पंडाल में बाबा भोलेनाथ की सुंदर झांकियां सजाई गईं। बारात का स्वागत शिव भक्तों ने मिलकर फूलों से किया। इसी दौरान बंटी अग्रवाल ने बाबा भोले नाथ को छुहारा लगाकर शादी की सारी रस्में निभाई। इस मौके पर सेवादार बंटी ने बताया कि भोलेनाथ को लगे छुहारे का प्रसाद कई लोग लेकर जाते हैं ताकि उनकी बेटी, बेटों की शादी हो सके। दोपहर 12 से शाम तक किए समारोह में मां गौरा की विदायगी की गई। इसी दौरान भंडारा भी लगाया गया। इस मौके पर सोनू पहलवान, सुशांत भाटिया, पार्षद विकास सोनी, पार्षद महेश खन्ना, परमजीत चोपड़ा, राम चावला, मयंक जोशी, संदीप, रिंकू राणा, अमित गोयल, विक्की चौधरी मौजूद थे।