जालंधर निगम चुनाव को लेकर CM का रोड शो:भगवंत मान बोले-गारंटियों को पूरा करेंगे, पिछली सरकारों ने पैसा खाया

पंजाब के जालंधर में राज्य के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान आज शाम करीब 3 बजे रोड शो निकाला। नगर निगम चुनाव को लेकर सीएम भगवंत सिंह मान का ये पहला रोड शो जालंधर में था। जालंधर से पहले सीएम मान अमृतसर में रोड शो कर चुके हैं। सीएम मान का ये रोड शो श्री राम चौक से लेकर भगवान श्री वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) तक निकाला गया। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने सीएम मान के रोड शो को लेकर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस ने चप्पे चप्पे पर मुलाजिम तैनात किए हैं। साथ ही चारों तरफ से रास्ता भी बंद किया गया है। सीएम मान बोले- जालंधर में दी गई गारंटियां हम पूरी करेंगे पंजाब के सीएम भगवांत सिंह मान ने कहा कि जालंधर में जितने में पार्षद उम्मीदवार हमारी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें हम बधाई देते हैं। हम पैसे जारी करने के लिए तैयार होते हैं, मगर नगर निगम में कोई और पार्टी होगी तो वह काम नहीं करती। क्योंकि विपक्ष सोचता है कि कहीं भगवंत मान का नाम ना बन जाए। इसलिए आम आदमी पार्टी को एमसी चुनाव जिताकर आप अपने शहर के मालिक खुद बनोगे। सीएम मान ने कहा- जो शहर के लोग कहेंगे, हम वो करेंगे। इससे हमारा शहर खूबसूरत बन जाएगा। सीएम मान ने कहा कि पहले सीएम गलियों में नहीं जाते थे, मगर मैं तो जाता हूं। जितनी भी गारंटियां पंजाब लेवल पर दी गई थी, वो तो दूरी कर ही दी हैं। मगर अब जालंधर लेवल पर दो गारंटियां दी गई हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। मुझे सिर्फ लोगों के साथ की जरूरत हैं। पिछली सरकारों से दुखी होकर मैं राजनीति में आया हूं। प्रधान अरोड़ा बोले- जालंधर में AAP के लिए दीपावली जैसा उत्साह पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि आज जालंधर में दीपावली जैसा माहौल है। लोग आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को बुरी तरह से समर्थन मिल रहा है। इससे पहले अमृतसर में भी लोगों ने काफी प्यार दिखाया और जालंधर में भी वैसा ही उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रधान अरोड़ा ने कहा कि हम किसानों के हक में हैं। मगर केंद्र सरकार किसानों की मांगे पूरा करने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, पंजाब सरकार के मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां किसानों के फायदे को लेकर अहम स्कीम पर काम कर रहे हैं। साथ किसान मामलों के एक्सपर्टस के साथ मीटिंग की जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *