जगराओं पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने 304 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इसके में एक आरोपी 4 महीने पहले जमानत पर जेल से बाहर आया था। आरोपियों की पहचान बलजीत सिंह उर्फ मान्नी निवासी गांव आलीवाल व सुखविंदर सिंह उर्फ सूखा निवासी दाखा के रूप में हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। गांवों में करते थे हेरोइन की सप्लाई सीआईए स्टाफ के एएसआई गुरसेवक सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ गांव सिधवां कलां में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आरोपी बड़े स्तर पर हेरोइन की तस्करी का धंधा करते है, जोकि लुधियाना के नजदीक पड़ते गांवों में हेरोइन की डिलीवरी तक भी करते है। इस समय भी आरोपी अपने बाइक पर सवार होकर हेरोइन बेचने के लिये गांव सिधवां खुर्द में बने स्टेडियम में बैठे ग्राहकों का इंतजार कर रहे है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर दोनों को काबू कर लिया है। एक आरोपी पहले से दर्ज हैं कई मामले जांच अधिकारी गुरसेवक सिंह ने बताया कि आरोपी बलजीत का नशा तस्करी से पुराना नाता रहा है। तीन से चार मामले पहले भी दर्ज हैं। वह 4 महीने पहले जमानत पर जेल से बाहर आया था।जबकि दूसरा आरोपी सुखविंदर सिंह मेहनत मजदूरी का काम करता है। आरोपी बलजीत सिंह के साथ मिलकर नशा तस्करी का धंधा करने लगा।