छत्तीसगढ़ का 25वां बजट पेश हो चुका है। दिलचस्प ये रहा कि पहली बार छत्तीसगढ़ के किसी वित्त मंत्री ने बजट भाषण अपने हाथों से लिखा। 100 पेज की पूरी स्पीच ओपी चौधरी ने लिखी। सदन में बजट पेश करते हुए चौधरी 1 घंटा 44 मिनट तक बोले। चौधरी हाथों से बजट पिछले दो तीन दिनों से लिख रहे थे। जब अपने बंगले से चौधरी निकले तो पत्नी ने आरती उतारकर तिलक रवाना किया।
हैंडराइटिंग वाले पन्नों को टैबलेट में चौधरी ने स्कैन कर रखा था। इसे ही सदन में उन्होंने पढ़ा। जब चौधरी का भाषण लंबा चला तो स्थिति ये हुई कि सदन में लंच ब्रेक आगे बढ़ाना पड़ा। इसके लिए जानकारी देने बीच में डॉ रमन सिंह ने ओपी को रोका। इससे पहले बोल-बोलकर चौधरी का भी गला सूख रहा था मौका देकर उन्होंने झट से पानी पिया, फिर बोलने लगे। पूरे भाषण में चौधरी ने 6 कविताएं पढ़ीं, इसमें एक दो लाइनों का शेर भी था। इसमें अटल बिहारी की मैं हिंदू कविता भी थी। इसी वजह से चौधरी का बजट भाषण भूपेश बघेल के सियासी पंजों में घिरा, बघेल ने इस पूरी स्पीच को सिंगल माइक पॉडकास्ट और कवि सम्मेलन बताया। बघेल ने कहा कि चौधरी कविताएं भर पढ़ रहे थे। पौने दो घंटे कोई भाषण देता है क्या, ये तो कभी नहीं हुआ। आगे पढ़िए बजट को लेकर प्रदेश की सियासी हस्तियों ने क्या कुछ कहा, उन्हीं के शब्दों में। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, बजट गति के साथ काम को पूरा करने वाला होगा। इस बार बजट में पेट्रोल का रेट कम हुआ है। कुछ टैक्स कम हुए हैं। इसके बावजूद पूंजीगत व्यय 22 हजार करोड़ से 26 हजार करोड़ हुआ है, जो बड़ी बात है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- ये बजट ऊंचा दुकान फीका पकवान है। ये धरातल की वास्तविकता से दूर है। साल भर में कोई काम हुआ नहीं। ये केवल लोगों के आंख में धूल झोंकने वाली बातें हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने क्या कहा- राज्य अब स्वयं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है राज्य की खुद की आय 76 हजार करोड़ रु अनुमानित है। यह पिछले वर्ष की राज्य की आय से 11 प्रतिशत ज्यादा है। वित्तीय चुनौतियों के बावजूद राज्य का 16 प्रतिशत व्यय पूंजीगत कार्यों के लिए किया जाना है यह बहुत सराहनीय कदम है। —————————— रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, दुर्ग और सरगुजा संभाग को क्या कुछ मिला जानने के लिए क्लिक करें ……………….. छत्तीसगढ़ बजट से जुड़ी ये खबर पढ़ें.. छत्तीसगढ़ में 1 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल:बजट में ओपी चौधरी ने किया ऐलान; सरकारी कर्मचारियों को 53% DA, आवास बनाने 8,500 करोड़ का प्रावधान छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 1 लाख 65 हजार 100 करोड़ का बजट पेश किया, जो पिछले साल की तुलना 12 प्रतिशत ज्यादा है। ओपी चौधरी ने बजट में 1 रुपए पेट्रोल सस्ता करने और सरकारी कर्मचारियों को 53 प्रतिशत DA की घोषणा की है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ‘GATI’ थीम पर बजट पेश किया। साथ ही इसे ASTHA (आस्था) का प्रतीक भी बताया गया। पढ़ें पूरी खबर