सपोटरा के हनुमान सेवा समिति नारौली डांग के तत्वावधान में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजित किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भजनों पर जमकर ठुमके लगाए। गायकों द्वारा प्रस्तुत भजनों पर मंत्र मुग्ध होकर झूमने लगे और जमकर लुत्फ उठाया। महंत बलराम दास ने बताया कि कार्यक्रम में गायक कलाकार रामसिंह योगी एण्ड पार्टी झाड़ौदा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, तो श्रद्धालु भक्ति में लीन हो गए। कार्यक्रम का शुभारंभ गायक कलाकार रामसिंह योगी ने गणेश वंदना के साथ किया। शिव ब्यावला, हनुमान जी की कथा, सीता माता, नारद की कथा, जिंद बाबा, भैरोजी जैसी प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। पांडाल में हर भजन पर दर्शक नृत्य करते रहे। भजन संध्या में महिला पुरुष व बच्चों ने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजन संध्या का आनंद लिया। वहीं, गायक कलाकार धर्मेंद्र गुर्जर टटवाड़ा ने एक से बढ़कर एक धार्मिक भजनों पर प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। आर्गन पर सागर हिंदुपुरा व पेड पर लखन सैनी बागडोली, ढोलक वादक रिंकू बिच्छुदौना, चिमटा वादक हनुमान दुआडा व सहयोगी मनीष,लाला योगी, डांसर प्रेमराज छैला व विजय ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।