विनोबा वार्ड में बुधवार को नगर पालिका ने जेसीबी से नाले पर किए गए पक्के अतिक्रमण को हटाया। रहवासियों द्वारा जल निकासी नहीं होने की शिकायत के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश नपा अमले को दिए थे। शिकायत में बताया गया कि वार्ड में मनीष ब्रेड फैक्ट्री के पास से गंज क्षेत्र में हाथी नाले की ओर एक नाला बहता है। यह विनोबा वार्ड के रिहायशी इलाके से होकर निकलता है। कुछ लोगों ने नाले पर अतिक्रमण कर पक्के निर्माण कर लिए हैं। कई जगह ऐसी हालत है कि नाले की चौड़ाई तीन से चार फीट रह गई है। ऐसे में जल निकाली की समस्या बढ़ गई। बारिश के दौरान नाले का पानी घरों में घुस जाता है। इसकी शिकायत रहवासियों ने सीएमओ, तहसीलदार से लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई तक में की थी।