पलामू में बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यवसायी की मौत हो गई। हादसा सदर थानाक्षेत्र में एनएच-75 पर मेदिनीनगर-रांची मुख्य पथ स्थित दुबियाखाड़ में हुआ। हेलमेट पहने हुए व्यवसायी का सिर कुचलकर अज्ञात वाहन फरार हो गया। मृत व्यवसायी कृष्णा अग्रवाल (40) शहर थानाक्षेत्र के नावाहाता के रहने वाले थे। कृष्णा मुख्य बाजार में पंचमुहान के पास बाटा रोड में संचालित कपड़ा दुकान आरके ड्रेसेस के मालिक थे। प्रत्येक बुधवार को कृष्णा अग्रवाल दुकान का बकाया पैसा वसूली के लिए जिले के अलग-अलग इलाकों में जाते थे। बुधवार को स्कूटी से तगादा में बरवाडीह जा रहे थे। इसी दौरान हिट एंड रन के शिकार हो गए। दुबियाखाड़ में अज्ञात भारी वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। हेलमेट पहने हुए व्यवसायी का सिर कुचलकर वाहन फरार हो गया। इस घटना में व्यवसायी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों ने दुर्घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवसायी के फोन से उनके घर वालों को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक की दो बेटियां हैं, जो क्लास फर्स्ट और फॉर्थ में पढ़ती हैं।