पंजाब में कपूरथला के गांव घनिएके में एक युवक ने अपनी पत्नी के अवैध सबंधों से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची थाना फत्तूढींगा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के भाई के बयान के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। SHO सोमदीप कौर एवं ASI दिलबाग सिंह ने बताया कि मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय राजबीर सिंह निवासी गांव घनिएके, थाना फत्तूढींगा के रुप में हुई है। मामले को लेकर हुई थी पंचायत मृतक के भाई हरविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका भाई राजबीर सिंह मजदूरी करता था। उसकी पत्नी के गांव के ही एक युवक सेअवैध सबंध थे। अवैध सबंधों को लेकर वह लगातार परेशान रहता था। कई बार घरेलू विवाद के फैसले हुए, पंचायत के पास भी मामला पहुंचा। न तो उसके भाई की पत्नी सुधर रही थी और न ही आरोपी युवक उसके भाई की पत्नी से मिलने से बाज आ रहा था। दोनों के अवैध सबंधों को लेकर उसका भाई लगातार परेशान रहने लगा। इस दौरान पत्नी, बेटे को लेकर मायके चली गई। देर रात को उसका भाई बहुत परेशान दिखाई दे रहा था। खाना खिलाने के बाद वह अपने भाई को उसके कमरे में छोड़ आया। सुबह जब वह उठा नहीं तो खिड़की से देखा तो उसके भाई ने फंदा लगाया हुआ था। उसने तुरंत पड़ोसियों की सहायता से शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पत्नी और प्रेमी फरार जांच कर रहे एएसआई दिलबाग सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वह SHO सोनमदीप कौर व पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम करवा शव वारिसों के हवाले कर दिया है। मृतक के भाई हरविंदर सिंह के बयान पर मृतक राजबीर सिंह की पत्नी सिमरनजीत कौर उर्फ रोशनी तथा उसके प्रेमी तिलकराज के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।