हजारीबाग की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने चतरा समाहरणालय में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने गोपनीय शाखा में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले की शुरुआत चतरा जिले के निवासी अनिल कुमार की शिकायत से हुई। अनिल ने एसीबी को बताया कि भूमि सुधार उप समाहर्ता, सिमरिया में स्टेनो से जानकारी प्राप्त करने के लिए उनसे 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। आरोपी ने उनके पक्ष में निर्णय लिखवाने का वादा किया था। अनिल ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया और एसीबी हजारीबाग में शिकायत दर्ज करवा दी। शिकायत की जांच में आरोपी द्वारा 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इसके बाद एसीबी ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की योजना बनाई। 4 मार्च को एसीबी की टीम ने छापेमारी कर 32 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी हजारीबाग के एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।