करौली में उत्तर भारत के प्रसिद्ध आस्था धाम कैलादेवी का लख्खी मेला 27 मार्च से शुरू होगा। मेले की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला कलेक्टर ने श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में पार्किंग स्थलों का उचित चयन किया जाए। श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए साइन बोर्ड लगाए जाएं। निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। सफाई व्यवस्था और मोबाइल टॉयलेट्स की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। कालीसिल नदी के घाटों की सफाई का भी ध्यान रखा जाएगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में गोताखोर तैनात किए जाएंगे। मेले में फायर ब्रिगेड की तैनाती और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाएगी। आवारा पशुओं के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी। ओवरलोडिंग वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से बनी रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। जिला कलेक्टर और एसपी ने मंदिर प्रांगण का निरीक्षण भी किया। सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी जिम्मेदारियों को तय कार्ययोजना के अनुसार पूरा करें। इससे मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।