धौलपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने ट्रैफिक इंचार्ज के साथ धक्का-मुक्की और राज्य कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। दोनों आरोपियों ने चार माह पहले शहर के वाटर वर्क्स चौराहे पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की थी। कोतवाली थाना प्रभारी हरि नारायण मीणा ने बताया कि चार माह पूर्व 1 दिसंबर को वाटर वर्क्स चौराहे पर ट्रैफिक की ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक इंचार्ज और और ट्रैफिक के पुलिसकर्मियों के साथ दो आरोपियों ने धक्का मुक्की कर राज्य कार्य में बाधा पहुंचाई थी। घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच एएसआई रामकेश को दी गई थी। जिन्होंने मुखबिर की सूचना पर घटना के बाद से ही फरार चल रहे दोनों आरोपी चिंटू (20) पुत्र उम्मेद सिंह निवासी मनियां और सूरजभान उर्फ सूरज (28) पुत्र राम प्रकाश निवासी कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया हैं। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही हैं। घटना को लेकर पूछताछ करने के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।