BSF के रिटायर्ड DIG बने अजमेर दरगाह के नाजिम:बिलाल खान ने ग्रहण किया पदभार, जियारत कर जायजा लिया

अजमेर दरगाह के नाजिम पद पर बीएसएफ के रिटायर्ड डीआईजी मोहम्मद बिलाल खान को नियुक्त किया है। केन्द्र सरकार के अल्प संख्यक मंत्रालय ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किए है। खान गांव- पांडू खां, मेड़ता जिला नागौर के रहने वाले हैं। बिलाल खान ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया और दरगाह जियारत कर जायजा लिया। इस दौरान उनका स्वागत भी किया गया। 21 जनवरी को हुए थे इंटरव्यू केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय द्वारा नाजिम पद के लिए 21 जनवरी को इंटरव्यू किए गए थे। इनमें बिलाल खान के अलावा पूर्व आईएएस अधिकारी जाकिर हुसैन और पूर्व नाजिम कर्नल मंसूर खान शामिल थे। इन तीनों में से ही किसी एक का नाम फाइनल होना था। नाजिम का पद करीब 3 साल से खाली चल रहा था। अभी इस पद पर मंत्रालय के ही अवर सचिव को एडिशनल चार्ज सौंपा हुआ था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *