पंजाब के कपूरथला जिला सीआईए स्टाफ की टीम ने गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 90 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। सीआईए इंचार्ज जरनैल सिंह के अनुसार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पूछताछ के लिए 2 दिन का पुलिस रिमांड दिया है। इस दौरान पुलिस नशे की सप्लाई चेन का पता लगाएगी। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस एसआई निर्मल सिंह ने बताया कि घटना गांव फूलेवाल के पास हुई। पुलिस टीम गश्त कर रही थी। गांव लक्खन कलां के समीप एक युवक बाइक पर आता दिखा। पुलिस को देखकर वह बाइक पीछे मोड़ने लगा। इसी दौरान बाइक फिसलने से गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम कर्मजीत सिंह बताया। वह गांव लक्खन खोले का रहने वाला है। थाना सदर में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।