अबोहर के सुभाष नगर में एक महिला ने 11 वर्षीय स्कूली छात्र के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। घायल छात्र को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे के सिर पर गंभीर चोट आई है और कई टांके लगे हैं। पीड़ित छात्र मोहित, जो सूरज नगरी के एक स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र है, ने बताया कि वह परीक्षा के दौरान वरियाम नगर में अपने दोस्त से किताब लेने जा रहा था। रास्ते में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। उन्होंने मोहित को गेंद मार दी। जब मोहित ने विरोध किया तो बच्चों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मोहित के चिल्लाने पर एक बच्चे की मां वहां आई और उसने मोहित के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। इस हमले में मोहित लहूलुहान हो गया। थाना प्रभारी प्रोमिला ने बताया कि मामले की जांच एएसआई विनोद कुमार को सौंपी गई है। पीड़ित बच्चे के बयान दर्ज किए जाएंगे और हमला करने वाली महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।