दतिया के सेवढ़ा थाना प्रभारी का जिला पुलिस लाइन में ट्रांसफर होने के बाद मंगलवार को स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने उनका विदाई समाराेह आयोजित किया। इस दौरान उन्हें घोड़े पर बैठाकर फूल मालाओं से लाद दिया और टीआई के घोड़े के आगे सभी लोग ढोल की धुन पर नाचते दिखे। दरअसल, पिछले दिनों एसपी मिश्रा की ओर से जारी तबादला सूची में जिले के अन्य अधिकारियों के साथ सेवड़ा थाने के टीआई गौरव शर्मा का भी ट्रांसफर आदेश आया था। उन्हें सेवड़ा थाने से लाइन में भेजा गया है। उनके ट्रांसफर से उनके थाने के स्टाफ और क्षेत्र की जनता ने भावुक होकर विदाई समारोह का आयोजन किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। टीआई को विदाई देने के बाद पुलिस स्टाफ और नगर के लोगों ने बताया कि टीआई गौरव शर्मा जैसा शांत स्वभाव का अधिकारी शायद ही कोई पहले आया होगा। ऐसे टीआई को हम सब लोग खोना नहीं चाहते थे, लेकिन नियम के सामने आखिर कर ही क्या सकते थे। स्नेह और प्रेम को हमेशा याद रखूंगा वहीं एक साल से अधिक समय तक सेवड़ा थाने में पदस्थ टीआई गौरव शर्मा ने कहा कि, मैं जल्द एसडीओपी बनकर सेवढ़ा जाऊंगा और वापस से नगरवासियों के प्रेम को बरकरार रखूंगा। क्षेत्र के लोगों से जो प्रेम स्नेह मिला है, वह हमेशा याद रखूंगा।