श्री कोष्टी समाज इंदौर का युवक-युवती परिचय सम्मेलन:वरिष्ठजन ने 5 जनवरी को होने वाले सम्मेलन की रूपरेखा तय की

श्री कोष्टी समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन को लेकर झांसीवाले धर्मशाला भवन पर एक बैठक आयोजित की गई। इसमें श्री कोष्टी समाज महानगर के अध्यक्ष ताराचंद झांसीवाला, दिलीप हेडवे, कल्याण देवांग, रवींद्र श्रीवंश एवं कार्यकारिणी पदाधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में परिचय सम्मेलन की रूपरेखा तय की गई। बैठक में सबकी सहमति से निर्णय लिया गया है कि परिचय सम्मेलन 5 जनवरी 2025 को कनकेश्वरी देवी गरबा ग्राउंड, आईटीआई रोड, इंदौर पर किया जाएगा। मीटिंग में समाज के हरिशंकर बेरछा, मुन्नालाल परेता, अशोक हेड़ाऊ, मनोहर टेमरे, दिलीप वर्मा, नरेंद्र श्रीवंश, युवा संगठन से मनोज बांगर, कपिल हेड़ाऊ, गगन बाकड़िया, जितेंद्र कौल महिला संगठन से गीता परेता, अन्नपूर्णा गोखे, आशा बाकड़िया, सुनीता बांगर आदि उपस्थित थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *