लुधियाना पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत बिट्‌टू:बोले- अमित शाह ने नहीं किया डा. अंबेडकर का अपमान, जनता से वादाखिलाफी कर रही AAP

लुधियाना नगर निगम चुनाव के दौरान शहर में अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री​​​ रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि शहर के मतदाता भाजपा का मेयर चुनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बिट्टू ने शहर के वार्ड नंबर 73 में भाजपा प्रत्याशी रुचि विशाल गुलाटी और वार्ड नंबर 9 में दीक्षा बत्रा के पक्ष में प्रचार के दौरान कहा कि लुधियाना से भाजपा का मेयर प्रधानमंत्री तक सीधी पहुंच सुनिश्चित करेगा, जिससे शहर में प्रमुख परियोजनाओं के रास्ते खुलेंगे। AAP पर वादा खिलाफी के लगाए आरोप रवनीत बिट्टू ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाते कहा कि AAP पंजाब में कर्मचारियों को वेतन देने में भी असमर्थ है। उन्होंने सवाल किया की AAP ने पिछले ढाई साल में लुधियाना के लिए क्या हासिल किया है ? क्या वे एक भी महत्वपूर्ण विकास परियोजना बता सकते हैं जो उन्होंने शुरू की हो ? विपक्ष देश में झूठ फैलाने पर दे रहा जोर मीडिया से बात करते रवनीत बिट्टू ने विपक्षी दलों द्वारा गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में रवनीत बिट्टू ने कहा कि विपक्ष पूरे देश में निराधार झूठ फैलाने का प्रयास कर रहा है। बिट्टू ने कहा कि अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ विपक्ष द्वारा रची गई साजिशों का पर्दाफाश किया है। संविधान पर पिछले दो दिनों की बहस में विपक्ष की कार्रवाई और विरासत पूरी तरह से उजागर हो गई है। अब सच्चाई से उत्तेजित होकर वे अमित शाह के बयानों की गलत व्याख्या कर रहे हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *