कपूरथला में 26 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी:पुलिस बोली- घरेलू परेशानी वजह, दुकान में करता था हेल्पर का काम

कपूरथला में एक युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसके भाई के बयान पर कार्रवाई की है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना प्रीत नगर क्षेत्र की है। थाना सिटी के एसएचओ राकेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान 26 वर्षीय सरवन सिंह निवासी कोट खालसा अमृतसर के तौर पर हुई है। मृतक कपूरथला में रणधीर कॉलेज रोड पर एक कुल्चा शॉप पर अपने भाई चरणजीत सिंह के साथ काम करता था। वह घरेलू परेशानियों के चलते कुछ परेशान चल रहा था। मंगलवार की देर रात को उसने घर के कमरे में छत पर गाडर से मफलर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। थाना सिटी पुलिस ने उसके भाई चरणजीत सिंह के बयान पर धारा-174 की कार्रवाई करके शव परिजनों को सौंप दिया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *