छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के एक पोटाकेबिन में पढ़ने वाले चौथी क्लास के छात्र की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि छात्र मलेरिया से जूझ रहा था। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बस्तर के सुकमा और बीजापुर जिले में बीमारी की वजह से पिछले 15 दिनों में यह चौथी मौत है। दरअसल, मामला जिले के भैरमगढ़ के भटवाड़ा पोटाकेबिन का है। यहां रहकर चौथी क्लास में पढ़ाई करने वाला छात्र टंकेश्वर नाग पिछले कुछ दिनों से बीमार था। वहीं रविवार की शाम उसे भैरमगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन छात्र की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद उसे भैरमगढ़ से बीजापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया था। नहीं सुधरी हालत यहां भी इलाज में उसकी स्थिति नहीं सुधर पाई। जिसके बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। वहीं अब परिजनों ने पोटाकेबिन प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पहली के छात्र की भी बीमारी से मौत कुछ दिन पहले बीजापुर जिले के दुगईगुड़ा गांव में स्थित पोटाकेबिन के एक छात्र की भी बीमारी की वजह से मौत हुई थी। पेद्दा तर्रेम का रहने वाला राजेश पुनेम इस पोटाकेबिन में रहकर पहली कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। उसकी भी अचानक से तबीयत बिगड़ी थी। जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर गए थे। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया था। सुकमा में दूसरी क्लास की छात्रा की मौत सुकमा जिले के पोटाकेबिन में पढ़ने वाली दूसरी क्लास की छात्रा की भी किसी बीमारी की वजह से मौत हो गई है। मामला जिले के बालाटिकरा पोटाकेबिन का है। यहां तोंगपाल इलाके की रहने वाली रोशनी नाग (08) दूसरी क्लास में पढ़ाई कर रही थी। प्रेयर के समय छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। अस्पताल लेजाते वक्त उसने दम तोड़ दिया।