जगराओं में एक शख्स के 7 नाम:फर्जी आधार कार्ड बनवाए, जमीन के इकरारनामे के नाम पर 15 लाख ठगे

लुधियाना के शिमलापुरी के रहने वाले एक शातिर व्यक्ति ने अपने सात अलग-अलग नाम रखकर और फर्जी अधार कार्ड बनाकर 64 कनाल जमीन का सौदा कर 15 लाख रूपए ठग लिए। इसका पता चलते ही पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने मामले की जांच आरोपी के खिलाफ थाना हठूर में मामला दर्ज कर लिया। आरोपी की पहचान निर्मल सिंह उर्फ निर्मलजीत सिंह उर्फ जोनी उर्फ अरमिंदर सिंह उर्फ मानव जैन उर्फ सुखविंदर सिंह उर्फ बलजीत सिंह निवासी गली नंबर 3 नजदीक बाजवा कंडा न्यू शिमलापुरी निवासी गांव थारीके के रूप में हुई है। रजिस्ट्री कराने की बात पर टाल मटोल थाना हठूर के एएसआई मनोहर लाल ने बताया कि हरिंदर सिंह निवासी बंसत एवेन्यू लुधियाना ने पुलिस को दर्ज कार्रवाई शिकायत में बताया कि 64 कनाल जमीन के आरोपी ने अपना नाम बदल कर फर्जी आधार कार्ड बनाकर इकरानामा तैयार करवा कर उससे 15 लाख रूपए हासिल कर लिए। लेकिन जब उसने जब आरोपी से जमीन की रजिस्ट्री करवाने की बात कही तो आरोपी टाल मटोल करता रहा है। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड लगाकर फर्जी इकरानामा तैयार किया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आरोपी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *