गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के लिए जिला प्रशासन ने नो एंट्री का समय बदल दिया है। नया समय सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर यातायात पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल की मौजूदगी में 28 वाहनों को न्यायालय में पेश किया गया। साथ ही 43 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना लगाया गया। वाहन चालकों को सख्त हिदायत एसपी भावना गुप्ता ने यातायात प्रभारी और थाना प्रभारी पेंड्रा को विशेष निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रात 10 बजे से पहले भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की हिदायत दी। शराब पीकर वाहन न चलाने और तीन सवारी न बैठाने के निर्देश भी दिए। यातायात नियमों का पालन करने की अपील पुलिस प्रशासन का कहना है कि नियमों के सख्त पालन से सड़क हादसे कम होंगे। जिला पुलिस ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। इससे सड़क सुरक्षा बेहतर होगी और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी।