WPL 2025- इकाना में पहली बार लेजर शो:’झुमका गिरा रे..बजते ही लखनऊ वालों ने लगाए ठुमके; VIDEO में देखें स्पेशल मोमेंट्स

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी खत्म होते ही 5 मिनट के लिए सभी लाइटें बंद हो गईं। फ्लडलाइट के बंद होते ही दर्शक शोर मचाने लगे। कुछ समझ पाते कि इससे पहले स्टेडियम के चारों तरफ रंग बिरंगी रोशनी चमकने लगी। सतरंगी रोशनी की चमक देख कर दर्शक जमकर तालियां बजाने लगे। लेजर शो के बाद कनेडियन सिंगर जोनिता गांधी ने जैसे ही ‘झुमका गिरा रे…।’ गाना गाया फैंस सीट से उठकर खड़े हो गए। वह अपनी जगह पर ही डांस करने लगे। जोनिता ने देवा…देवा गाकर शो शुरू किया। इसके बाद सइया जी से ब्रेकअप सांग प्रस्तुत किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *