पूर्वी रेलवे ने होली के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। यह सेवा 8 मार्च से 20 मार्च तक चलेगी। हावड़ा-रक्सौल रूट पर दो विशेष ट्रेनें चलेंगी। पहली ट्रेन 8 मार्च को हावड़ा से रात 11 बजे रवाना होगी। दूसरी ट्रेन 10 और 13 मार्च को इसी समय चलेगी। वापसी में रक्सौल से ट्रेनें शाम साढ़े 5 बजे रवाना होंगी।