अबोहर के थाना सदर पुलिस ने तीन युवकों को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पूछताछ के दौरान नशा तस्करों से और जानकारी प्राप्त की जाएगी। पुलिस के अनुसार, सहायक थानेदार हरमंदर सिंह की टीम देर रात मलोट बाईपास पर बहावलवासी लिंक रोड की तरफ गश्त कर रही थी। इस दौरान एक काले रंग की प्लेटिना बाइक पर सवार तीन युवक दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो वे बाइक मोड़कर भागने लगे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान भागने के दौरान उनकी बाइक बंद हो गई और पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 20 ग्राम हेरोइन मिली। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गोबिंदगढ़ के रहने वाले बाबू सिंह, बेअंतपाल सिंह और नेमपाल सिंह के रूप में हुई है। कोर्ट में पेश किए जाएंगे आरोपी पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 29, 61, 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। पूछताछ के दौरान नशा तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जाएगा।