पंजाब की बठिंडा पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है। पुलिस ने पंजाब-हरियाणा सीमा पर आठ अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की है। यहां हर आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है। नशा विरोधी मुहिम का हिस्सा आईपीएस अधिकारी अभिनव जैन ने बताया कि यह अभियान पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम का हिस्सा है। उन्होंने बठिंडा के डूमवाली बैरियर पर खुद नाके का जायजा लिया। यहां हरियाणा और राजस्थान से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। आम लोगों का सहयोग भी जरूरी जैन ने कहा कि नशा रोकने में आम लोगों का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि नशा तस्करी में शामिल लोगों की जानकारी पुलिस को दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। जानकारी के आधार पर नशा तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।