बुधवार को जिला प्रशासन ने शहर के उज्जैन रोड़ औद्योगिक क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यहां कई छोटे बड़े उद्योग संचालकों द्वारा सड़क किनारे तक अतिक्रमण कर लिया गया था। जिनके कारण बाधा उत्पन्न हो रही थी। बता दें कि, पिछले माह उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल देवास पहुंचे थे। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में 9.50 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्यों का भूमि पूजन किया था। जिसके चलते औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले दिनों में सड़क चौड़ीकरण के साथ अन्य विकास कार्य होने है, जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। छोटे उद्योग संचालकों ने किया विराेध कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद छोटे उद्योग संचालकों ने बताया कि हमें 18 दिसंबर तक अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिए गए थे। लेकिन, जिला प्रशासन ने आज का समय पूरा नहीं दिया और कार्रवाई शुरू कर दी गई। हमें हमारा सामान समेटने का समय भी नहीं दिया गया। वहीं तहसीलदार सपना शर्मा ने बताया- हाल ही में उपमुख्यमंत्री द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में भूमि पूजन किया गया है। यहां पर सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना है। उसको लेकर आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। उद्योग विभाग द्वारा जो अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे, उन्हें आज हटाया गया है। अतिक्रमण हटाने के पहले सभी को नोटिस दिए गए थे।