भास्कर न्यूज| बागडेहरी कुंडहित अंचल सभागार में ग्राम प्रधानों की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष और ग्राम प्रधान दुलाल माजी ने की, जिसमें विभिन्न पंचायतों के ग्राम प्रधानों के साथ-साथ अंचल निरीक्षक भी उपस्थित रहे। बैठक में दुलाल माजी ने सभी ग्राम प्रधानों से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश ग्राम प्रधान अपने मौजा का लगान अंचल नजारत में जमा कर चुके हैं, लेकिन कुछ ग्राम प्रधानों ने अब तक इसे पूरा नहीं किया है। उन्होंने अपील की कि जिन ग्राम प्रधानों ने अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, वे जल्द ही इसे पूरा करें। दुलाल माजी ने यह भी कहा कि सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए राजस्व का समय पर जमा होना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए ग्राम प्रधानों को अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने ग्राम प्रधानों से यह अपील भी की कि वे अपने गांवों के लोगों को भूमि कर जमा करने के महत्व को समझाएं और समय पर भुगतान में सहयोग करें। बैठक में प्रभारी अंचल निरीक्षक धनंजय वर्मा, अंचल नाजिर और विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान उपस्थित थे। इस बैठक के माध्यम से ग्राम प्रधानों को सरकारी योजनाओं के सही तरीके से कार्यान्वयन और विकास कार्यों की गति को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। यह बैठक अंचल क्षेत्र में बेहतर प्रशासनिक कार्यों और ग्राम स्तर पर विकास कार्यों को गति देने के लिए अहम साबित हो सकती है।