लुधियाना जिले के खन्ना के ललहेड़ी चौक पर एक मोबाइल स्नैचर पैदल जा रही लड़की से फोन छीनकर फरार हो गया। जिसे भागते हुए लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। वहीं स्थानीय लोगों ने पकड़े गए स्नैचर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी की बाइक जब्त कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मोबाइल पर गाना सुनते हुए पैदल जा रही थी जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ साहिब की रहने वाली युवती जीटी रोड पर मोबाइल पर गाना सुनते हुए पैदल जा रही थी। ट्रैफिक लाइट पर मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने पीछे से आकर उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। युवती के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत कार्रवाई की। भीड़ ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की। बाइक पर नहीं थी नंबर प्लेट जांच में पता चला कि आरोपी की मोटरसाइकिल की आगे की नंबर प्लेट गायब थी और पीछे की नंबर प्लेट को मिट्टी से ढका हुआ था। सिटी थाना-2 की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी से मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।