अमेरिका ने क्रिप्टो का स्ट्रैटेजिक रिजर्व बनाया:बिटकॉइन की कीमतों में 5% की गिरावट, आज पहली क्रिप्टो समिट होस्ट करेंगे ट्रम्प

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बिटकॉइन और अन्य डिजिटल ऐसेट का स्ट्रैटेजिक रिजर्व बनाने के लिए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किया है। इससे अमेरिका दुनिया के उन कुछ देशों में से एक बन गया है, जिसने ब्लॉकचेन एसेट्स का राष्ट्रीय भंडार बनाया है। व्हाइट हाउस के क्रिप्टो ज़ार डेविड सैक्स ने कहा कि रिजर्व में क्रिमिनल या सिविल प्रोसीडिंग्स के हिस्से के रूप में जब्त की गई क्रिप्टोकरेंसी रखी जाएगी। रिजर्व में जमा किसी भी बिटकॉइन को अमेरिका नहीं बेचेगा। इसे एक एसेट के रूप में रखेगा। यानी, अमेरिकी सरकार स्ट्रैटेजिक रिजर्व को फंड करने के लिए टैक्सपेयर्स के पैसे का उपयोग नहीं करेगी। डेविड के इस बयान के बाद शुक्रवार को बिटकॉइन की कीमतों में करीब 5% की गिरावट आई। हालांकि अब ये 2% नीचे 76.88 लाख पर है। ट्रम्प ने बीते दिनों 5 डिजिटल एसेट के नामों की घोषणा की थी, जिन्हें वह इस रिजर्व में शामिल करने की उम्मीद करते हैं… पहली क्रिप्टो समिट होस्ट करेंगे डोनाल्ड ट्रम्प शुक्रवार को जब राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में पहली क्रिप्टो समिट होस्ट करेंगे, तब इसे लेकर आगे की जानकारी मिलने की उम्मीद है। ट्रम्प ने चार साल पहले कहा था कि बिटकॉइन “एक स्कैम जैसा लगता है” लेकिन अब अमेरिका को “दुनिया की क्रिप्टो कैपिटल” बनाने की योजना बना रहे हैं। रिजर्व में पेट्रोलियम भी रखता है अमेरिका कुछ देश गवर्नमेंट होल्डिंग्स में डायवर्सिफिकेशन लाने और नेशनल एसेट के स्ट्रैटेजिक रिजर्व भी रखते हैं। अमेरिका पेट्रोलियम रिजर्व रखता है। कनाडा के पास मेपल सिरप रिजर्व है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *