जयपुर के MI रोड स्थित जालूपुरा इलाके में कार रिपेयरिंग की तीन दुकानों में एक के बाद एक आग लग गई। आग की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने दमकल और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची दमकल ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आ को काबू किया। दमकल कर्मचारी मुकेश ने बताया कि आग की जानकारी रात करीब 8.10 पर कंट्रोल रूम को मिली थी जिस पर घाटगेट,बनीपार्क,22 गोदाम से दमकल की गाडियों रवाना की गई। करीब 8 से अधिक गाड़ियों ने आग को कंट्रोल किया। दो घंटे से अधिक का समय आग को कंट्रोल करने में लग गया। पहले आग एक दुकान में लगी थी फिर आग धीरे-धीरे फैलती हुई अन्य दो दुकानों में लग गई। इस से दुकान में रखा सामन और वाहन जल गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान में कार की डैंनटिंग का काम किया जा रहा था इस दौरान बिजली के तारों में एकाएक शॉर्ट सर्किट हुआ जिस से आग फैल गई। आग फैलने से लोगों ने खुद के स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग कंट्रोल नहीं हुई जिस पर दमकल और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। आग पूरी तरह से कंट्रोल हो चुकी हैं। लेकिन तीनों दुकानों में लाखों रुपए का सामन जल कर राख हो गया हैं।