चौरासीढ़ाना के ग्रामीणों ने की पक्की सड़क की मांग:कहा- आजादी के बाद से आज तक पक्की सड़क नहीं बनी; तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आदिवासी विकास खंड हर्रई के ग्राम पंचायत बांका के ग्राम चौरासीढ़ाना के ग्रामीणों ने सांसद विवेक बंटी से गांव में पक्की सड़क बनाने की मांग रखी। ग्रामीणों ने बुधवार को तहसीलदार को एक ज्ञापन दिया। गांव में सड़की मांग पिछले पांच साल से जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि चौरासीढाना को 2022 में राजस्व ग्राम घोषित किया गया था, लेकिन गांव को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से भी नहीं जुड़ा गया। ग्रामीणों ने इससे पहले नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया था और फिर कुछ दिन बाद जनसुनवाई कलेक्टर के पास भी गए थे, लेकिन अब तक उनकी सुनवाई नहीं हुई। सरपंच रमसिया बाई ने बताया कि मेरे ओर से कई बार सड़क बनाने की मांग की गई है, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस गांव में आजादी के बाद से आज तक पक्की सड़क नहीं बनी है। सरपंच रमसिया ने आंदोलन की चेतावनी दी और तहसीलदार को ज्ञापन देकर तत्काल सड़क बनाने की मांग की। डिलीवरी के समय प्रसूता को ले जाने में होती है परेशानी गांव में सड़क नहीं होने के कुछ समय पहले एक प्रसूता को वाहन नहीं मिल पाता था। आवाजाही के दौरान अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव बहिष्कार भी किया था, लेकिन अधिकारियों ने समझा कर उन्हें शांत कर दिया था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *