लुधियाना| सीटी यूनिवर्सिटी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। यह आयोजन स्टूडेंट वेलफेयर विभाग द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके जीवन को समृद्ध करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मेयर इंद्रजीत कौर शामिल हुईं। कार्यक्रम की शुरुआत “महिलाओं को समझना : वो क्या चाहती हैं कि पुरुष जानें” विषय पर एक पैनल चर्चा से हुई। इस चर्चा का उद्देश्य महिलाओं के दृष्टिकोण और अनुभवों को समझने और सराहने की दिशा में एक गहरा विचार-विमर्श करना था। पैनल में सम्माननीय अतिथियों में सीएससी की क्लिनिकल हेमेटोलॉजिस्ट डॉ. श्रुति कक्कड़, ब्लॉगर रावलिन कौर, एडवोकेट हरलीन कौर और मेयर इंद्रजीत कौर शामिल थीं। मेयर ने कहा कि यह आवश्यक है कि हम उन्हें समान अवसर और समर्थन प्रदान करें ताकि वे बढ़ सकें और समृद्ध हो सकें। सीटी यूनिवर्सिटी ने 15 महिलाओं को सम्मानित किया, जिनमें छात्राएं भी शामिल थीं।