अमृतसर| राष्ट्रीय हिंदू चेतना मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनुज खेमका की ओर से महिला दिवस पर ‘औरत कोमल है, मगर कमजोर नहीं’ विषय पर एक विचार गोष्ठी मैजिक इंटरनेशनल स्कूल कश्मीर में करवाई गई। जिसमें मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक डिंपी चौहान भी शामिल थे। डिंपी चौहान ने कहा कि औरत संस्कारों और संस्कृति की जननी है। आज भी दहेज रूपी नाग हमारी बेटियों को डस रहे हैं। कुछ लोग आज भी पुत्र मोह में कन्या भ्रूण हत्या कर रहे हैं, जो हमारे समाज पर एक बहुत बड़ा कलंक है। औरत कोमल है मगर कमजोर नहीं हैं। इस समागम में प्रिंसिपल अमन अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर मंजू अग्रवाल, माधवी, गरिमा, रजनी, मोनिका, प्रेमलता, कशिश, संजना, निधि, रीया, कुलविंदर आदि मौजूद थे।