भास्कर न्यूज | अमृतसर होला महल्ला के दौरान आनंदपुर साहिब जाने वाली संगत को किसी तरह की परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस प्रमुख ने ट्रैक्टर और ट्रकों पर स्पीकर लगाने पर रोक लगा दी है। एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस स्टेशनों के प्रमुख अधिकारियों और ट्रैफिक इंचार्ज के जरिए ट्रक यूनियनों और पंचायतों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि कोई भी डबल डैकर ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली, बड़े स्पीकर लगे वाहन, प्रेशर हॉर्न वाले बाइक और बिना साइलेंसर बाइक को होला महल्ला के दौरान आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब जाने से रोका जाए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों और कानून का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने संगत से पुलिस प्रशासन के निर्देशों, ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।