जालंधर| रविवार जालंधर के लिए खास रहा। सीटी हाफ मैराथन में 21 किलोमीटर के रूट पर प्रतापपुरा से मकसूदां तक सैंकड़ों लोग पहुंचे। अल सुबह 12 डिग्री तापमान में ठंडी हवा चल रही थीं। इसी के बीच फिटनेस के लिए जागरूकता का मैसेज जालंधरियों ने दिया। मैराथन में आर्मी पर्सन मनजीत सिंह विजेता रहे। जबकि श्रेया महिलाओं की कैटेगरी से विजेता रहीं। मनजीत सिंह बोले – मैराथन उनकी ऊर्जा है। हर हफ्ते 150 किमी. दौड़ते हैं। जब मैराथन में दौड़ता हूं तो एक रणनीति बना लेता हूं कि कितने समय में कितना दौड़ना है। फिर एक तालमेल बनाता हूं। वहीं, महिला विजेता श्रेया के हौसले से सभी बागोबाग हुए। वह थक कर चूर हो चुकी थीं। फिनिशिंग लाइन क्रॉस करते ही वह लेट गईं। वेटरन मैराथनर फौजा सिंह इस दौरान एथलीटों की प्रेरणा बने। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने कैटागरी के तहत दौड़ लगाई।